प्यार में पागल महिला दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग हुई फरार

0
403

आजमगढ़- प्यार में पागल महिला दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग हुई फरार प्रेमी युगल के हिरासत में आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला इश्क के चक्कर में अपने दो बच्चों व पति का मोह त्याग प्रेमी संघ फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में महिला के पति ने बिहार प्रांत निवासी युवक के खिलाफ सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराई। फरार महिला व उसके प्रेमी को पुलिस वाराणसी जिले से हिरासत में लेकर दोनों को थाने लाई है। सिधारी क्षेत्र के रहने वाली पीड़ित पति sanjay यादव ने बताया कि वह अपने पत्नी के साथ मुंबई में रहता था । वही उसकी पत्नी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। उसी कंपनी में काम करने वाले बिहार निवासी शुभम छोड़कर चली गई। काफी दिनों तक पत्नी का पता न चलने पर पीड़ित ने सिधारी थाने में तहरीर दी इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रेमी और महिला को वाराणसी में हिरासत में ले लिया और दोनों को थाने लाया गया है पीड़ित पति संजय यादव का आरोप है कि ने पहले पुलिस ने रुपए और गहने वापस दिलाने का वादा किया था अब पुलिस उसे मात्र ₹50000 प्रेमी युगल से वापस दिलाने की बात कह रही है। पीड़ित संजय ने सिधारी थाना पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारीयों से न्याय की गुहार लगाई है।

घनश्याम कुमार की रिपोर्ट

In