आगरा : पाँच लोगों की मौत,मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ दर्दनाक घटना

0
196

उत्तर प्रदेश के आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान कई लोग नदी में डूब गए. इसमें से पांच लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना से सनसनी फैल गई.आगरा के एक गांव में दशहरा के दिन मूर्ती विसर्जन किया जा रहा था. पार्वती नदी से विसर्जन के लिए काफी लोग जुटे थे. आगरा के SSP मुनिराज ने बताया कि नदी में विसर्जन के दौरान कुछ लोग अधिक गहराई में चले गए, इससे उनकी डूबने से मौत हो गई.अफसरों ने बताया कि पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. पांचों लोगों के शव बरामद कर लिए गए. जान गंवाने वाले सभी एक ही गांव के हैं. हादसे से गांव में हाहाकार मचा हुआ है. गांव के घरों में खाना तक नहीं बनाया गया. लोग सदमे में हैं.

In