मोहम्मदपुर /आजमगढ़ रानीपुर रजमो एचपी गैस एजेंसी के ठीक दाएं तरफ लगभग 100 मीटर की दूरी पर पुल के निर्माण के लिए करीब महीनों से रखी गई रोड पर गिट्टी आए दिन लोगों का परेशानियों का कारण बन रही है बुधवार रात 8:30 बजे पुल निर्माण कार्य के लिए रखी गई गिट्टी से एक युवक अपने मोटरसाइकिल से टकरा गया और हाईवे पर गिर पड़ा युवक को गंभीर चोटें आई हैं जिसमें की युवक का नाम मोहम्मद समशेर पिता अब्दुल सत्तार गांव बकसपुर न्यूवाये हैं समशेर अपने किसी रिश्तेदार को लेने फरिहा जा रहा था तभी यह दुर्घटना हुई जिसमे घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जिसमें व्यक्ति का इलाज चल रहा है