केमास संगठन की ज़िला कमेटी बैठक हुई संपन्न,पीड़ितों की आवाज़ उठाने के लिए संगठन तैयार

0
164

आज़मगढ़/लालगंज केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली जिला कमेटी आजमगढ़ द्वारा लालगंज तहसील में मीटिंग संपन्न कराई गई केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा अनुसार उनके दिशा निर्देश पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है,ज़िला अध्यक्ष ने कहा की आज समाज हो रहे उत्पीड़न,सरकार की योजनाओं का ग़लत उपयोग रोकने के लिए केमास संगठन शासन को अवगत कराएगा और जनता को न्याय दिलने हर सम्भव मदद करेगा,हर तहसिल और ब्लाक के कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार,अन्याय और अत्याचार के खिलाप आवाज़ उठाएगा। जिसमें सदस्य से लेकर ब्लॉक तक ब्लॉक से लेकर तहसील तक तहसील से लेकर जिले तक सारी कमेटियां लगभग तैयार हो चुकी हैं लोगों के समस्या दूर की जाएंगे केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन द्वारा मीटिंग का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत देना मौके पर उपस्थित रहे पदाधिकारी योगेंद्र प्रताप सरोज-जिलाध्यक्ष आज़मगढ़,ज़िला उपाध्यक्ष अशोक बौद्ध, ज़िला युवाध्यक्ष आकाश सरोज,जिला कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, सचिव अशोक कुमार, ज़िला महासचिव डॉ रविंदर ,ज़िला मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, ब्लॉक युवा अध्यक्ष संत्तोष सरोज, लालगंज अरविंद गौड़ संगठन मंत्री तरवा, मौजूद रहे।

संवाददाता देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

In