मकर संक्रांति पर्व दौड़ प्रतियोगिता में 17 ज़िलों से लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा मऊ के नूर हसन ने मारी बाज़ी।

0
120

आजमगढ़,फूलपुर। कस्बे की प्रमुख दौड़ प्रतियोगिता मकर संक्रांति के सुभ अवसर के मौके पर अयोजित हुआ।

मऊ के नूर हसन ने मारी बाज़ी, हरियाणा के बलवंत दुसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर भदोही के अजय कुमार।
दौड़ प्रतियोगिता नवयुवक क्रांति दल के तत्वावधान में अन्तरप्रदेशीय दौड़ प्रतियोगिता के स्तर पर आयोजन किया हुआ। जिसमे कुल 17 ज़िलों के लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सपा के पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, डाक्टर फैसल खान, डाक्टर मोहम्द अजीम, कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। दौड़ प्रतियोगिता कस्बा के श्री शंकर जी तिराहा से शुरू होकर रोडवेज, पशुअस्पताल, पुरानी मिर्चामंडी, मुशी दौलत लाल रोड होते हुए पुनः शंकर तिराहे पर समाप्त हुई। तीन राउंड के धावकों में आगे रहने वाले 20-20 प्रतिभागियों को सामिल कर सभी को चौथे राउंड में दौड़ाया गया। इसमे मऊ के नूर हसन ने प्रथम, हरियाणा के बलवन्त सिंह द्वितीय और भदोही के अजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओ को नवयुवक क्रांति दल की तरफ से ताहिर हॉस्पिटल, नन्हे मोटर्स, डाक्टर अजीम’ अकरम नसीम ने हीरो बाइक और विजय सोनकर ने फ्रीज, पूनम इलेक्ट्रॉनिक ने एल ईडी टीवी और बरनवाल समाज से वाशिग मशीन अमित मोबाईल की तरफ से कूलर प्रदान किया। सान्त्वना पुरस्कार में अन्य 57 धावकों को सायकल ,पंखा, रूम हीटर और घड़ी वितरित की गई। दौड़ के दौरान आंशिक रूप से यातायात ठप रहा। डाक्टर फैसल खान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह और कस्बा इंचार्ज एस आई माखन सिंह ने प्रतिभागियों को सुरक्षा प्रदान की। संचालन अनिल कुमार प्रजापति और शैलेन्द्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अभय सिंह लालू, अंशुमान जयसवाल, वीके सिंह,सुरेश मौर्य, राजू प्रजापति, रितेश प्रजापति, अखिलेश सोनकर, शैलेन्द्र प्रजापति, संतोष पुजारी, अभिषेक जायसवाल, अमरनाथ बरन्वाल, नीलू, डॉ.आरपी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

In