आजमगढ़ शासन के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी का आदेश समस्त ब्लाक मुख्यालयों पर 18अक्टूबर को प्राप्त हुवा ।आदेस के क्रम में एडीओ पचायत फ़ूलपुर बाबूराम यादव ने समस्त ग्राम पचायत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा ।बाल्मीकि जयंती के आयोजन समस्त ग्राम पचायतो में मनाया जाना है ।जिसमे महृषि बाल्मीकि से सम्बंधित स्थलों मन्दिरो पर दीप प्रज्वलित दीप दान 24घण्टे बाल्मीकि रामायण पाठ भजन का आयोजन किया जाय ।आदेश के क्रम ग्राम पचायत पल्थी के शंकर जी मन्दिर पर बाल्मीकि जयंती के अवसर पर बाबुराम यादव शहायक बिकास अधिकारी पचायत फ़ूलपुर ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश यादव प्रधान पल्थी बिनोद सोनकर प्रधान प्रतिनिध चरोवा रमेश यादव की उवस्थित में दीप प्रज्वलित कर बाल्मीकि रामायण का पाठ प्रारम्भ हुवा ।सुबह दस बजे से सुरु हुवा बाल्मीकि रामायण अनवरत समाप्ति तक चलेगा ।इस अवसर पर ग्रामीण राजपत श्रीराम यादव राधेस्याम जय शंकर राजदेव सुमिरन बलदेव प्रसाद सुखदेव सरोज मौर्या मनोज कुमार दिलीप कुमार अरबिंद प्रजापतिसहित अन्य उप स्थित रहे
शासन के निर्देश पर ग्राम पचायतो में ग्राम पचायत अधिकारी प्रधान के उपस्थित में बाल्मीकि जयंती मनाई गई
In