तेरहवीं में आए युवक की दूसरे दिन नहर में मिली लाश

0
171

सराय ख्वाजा/ जौनपुर बीते शुक्रवार को तेरहवीं में आए दो युवकों ने से एक का मिला शव और एक कि तलाश अभी जारी

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि थाना सराय ख्वाजा अंतर्गत ग्राम सभा कुहिया मैं तेरहवी में शामिल होने दो युवक ग्राम लखरहिया ,पोस्ट पट्टी नरेंद्रपुर से आए हुए थे l जिसमें से एक का नाम प्रहलाद विश्वकर्मा है और एक अज्ञात व्यक्ति दोनों नसे की हालत में कहीं जा रहे थे कि नहर में जा गिरे । नहर में बहाव अधिक होने से दोनों व्यक्ति को काफी समय के बाद गाव के लोगो काफी तलाश की लेकिन एक व्यक्ति का शव घंटो मस्क्कत के बाद मिला और दूसरे व्यक्ति का शव अभी तक नहीं मिला l

पत्रकार सोनू बौद्ध की रिपोर्ट

In