खेतासराय के छात्र का शव सरयू नदी से बरामद पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम

0
94

खेतासराय (जौनपुर) :- शुक्रवार को सरयू नदी में गुप्तारघाट पर नहाते समय एक युवक की डूब कर मौत हो गयी थी ।उसकी पहचान जौनपुर जनपद के खेतासराय नगर पंचायत सोंधी वार्ड के वैभव यादव पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई। शनिवार की देरशाम पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर कोहराम मच गया ।

जानकारी के अनुसार वैभव यादव 21 नगर के सोंधी वार्ड निवासी बैनामा लेखक राजेश यादव का पुत्र था ।वह लखनऊ विश्वविद्यालय में बी बी ऐ का छात्र था वह शुक्रवार को अपने सात साथियो के साथ अयोध्या घूमने आया था। शुक्रवार को वैभव अपने साथी ओम सिंह राज कौशल हर्ष वर्धन सिंह शेष पाठक सिद्धन्त विसेन शिवम और ओम सिंह के साथ सुबह अयोध्या पहुचा छात्र ओम सिंह व साथी पहले बोटिंग की और फिर स्नान करने के लिए चले गए । वही वैभव स्नान करते समय डूब गया ।शनिवार को गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया ।शनिवार की शाम शव सोंधी पहुंचा तो घर पर कोहराम मच गया ।वैभव अपने तीन भाई बहनों में अकेला पुत्र था । ।।।