गौतमबुद्ध नगर के DM का आदेश , दिल्ली-नोएडा बाँर्डर पूरी तरह से सील

0
73

गौतमबुद्ध नगर:गौतमबुद्ध नगर के DM का आदेश , दिल्ली-नोएडा बाँर्डर पूरी तरह से सील किया जाएगा क्यों कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना हॉटस्पाट बढ़ता ही जा रहा है।गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल. वाई ने लॉकडाउन (Lockdown) को और सख्‍त करते हुए नोएडा और दिल्ली (Noida and Delhi) के बीच लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने की खातिर बॉर्डर सील करने का आदेश जारी किया है. जी हां, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख जिला प्रशासन लॉकडाउन के नियमों को और कड़ाई से लागू करने पर अमल कर रहा है. इसके तहत मंगलवार को प्रशासन ने नोएडा से दिल्ली आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. जिलाधिकारी की ओर से जारी इस बाबत आदेश में कहा गया है कि COVID-19 को यूपी सरकार ने आपदा के तौर पर घोषित किया है. पिछले कुछ दिनों से देखा गया है कि नोएडा में ऐसे व्यक्तियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जिनका संबंध किसी न किसी कारण से दिल्ली से रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए अगले आदेश तक नोएडा से दिल्ली आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जाता है. जिला प्रशासन ने मंगलवार से ही इस नए प्रतिबंध पर अमल शुरू कर दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने पर भी प्रशासन ने प्रतिबंध लगा चुका है.

संक्रमण का खतरा देख लगाया बैन
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल. वाई द्वारा जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि नोएडा से दिल्ली आने-जाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली से आने वाले लोगों की वजह से नोएडा में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस वजह से ही दिल्ली से नोएडा आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद ये आदेश जारी किया है. हालांकि इस आदेश के तहत जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों, कर्मचारियों और डॉक्टरों को छूट दी गई है. साथ ही डीएम के आदेश में ऐसी सेवाओं से जुड़े वाहनों को भी छूट के दायरे में रखा गया है.