ढ़ोल बजाने के विवाद में मारपीट 12 घायल

0
40

खेतासराय, जौनपुर। नगर के कासिमपुर मोहल्ले में बीती रात ताज़िया चौक के पास ढ़ोल बजाने के विवाद में विवाद में दो परिवारों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षो के 12 लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कासिमपुर मोहल्ले में बीती रात मोहर्रम के नौवीं के कार्यक्रम के अवसर पर ताज़ियादारो द्वारा ढ़ोल बजाई जा रही थी। पहले ढ़ोल बजाने को लेकर मोहल्ले के इकराम व अच्छन पक्ष के दो लड़कों में विवाद हो गया। बाद में विवाद में दोनों पक्षों के बड़े लोग भी शामिल हो गए और दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चलने लगे।

मारपीट में एक पक्ष के मो. कैफ 17, मो. रिजवान 27, अब्दुल कलाम 33, मो. गुलफाम 31 पुत्रगण इकराम तथा मो इकराम 63 व निज़ामुद्दीन 65 पुत्र खलील निवासी वार्ड कासिमपुर और दूसरे पक्ष के दानु 21 फैसल 28, आरिफ 35, मो कैश 23, आसिफ 30 पुत्रगण अच्छन तथा अच्छन 65 पुत्र जलील सभी निवासी कासिमपुर घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर कराया गया। पुलिस दोनों पक्षों से मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।