चन्दौली :शहाबगंज।थाना क्षेत्र के केराडीह गांव के पास चकिया चन्दौली मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली पर लदे सरिया में मोटरसाइकिल चालक घुस गया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।चकिया कोतवाली के गढ़वा गांव का शेखर 25 वर्ष गांव में घुम -घुमकर मोटरसाइकिल द्वारा वाशिंग पाउडर बेचने का काम करता था।गुरुवार की शाम को घर वापस जाते समय केराडीह गांव के पास पहुंचा आगे ट्रैक्टर ट्राली पर लदे सरिया में घुस गया।सरिया सीने में घुसने से घटना स्थल पर मौत हो गयी।ट्रैक्टर रोक कर शव को बाहर निकाला गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
साजु थॉमस
के मास न्यूज़, चन्दौली