नई दिल्ली : दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना ने शनिवार को बंगाली मार्केट में बाबर रोड के ‘साइन बोर्ड’ को काले रंग से पोत दिया. संगठन की मांग है कि इसका नाम ‘किसी महान भारतीय व्यक्ति’ के नाम पर रखा जाए.
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, ‘‘ हम सरकार से मांग करते हैं कि वह इसका नाम बदलें क्योंकि यह एक विदेशी आक्रामणकारी के नाम पर है. इसका नाम किसी महान भारतीय व्यक्ति के नाम पर रखें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए हमने एनडीएमसी द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड को काला कर दिया.’’ इस तरह के साइन बोर्ड की देखरेख करने वाले नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) के अधिकारी अभी इस पर टिप्पणी करने के लिए उपबल्ध नहीं हैं. बता दें कि ये इस तरह की पहली घटना नहीं है. मुग़लों के नाम वाले साइन बोर्डों को पहले भी काला किया जा चुका है. काफी समय से इस तरह के संगठन इनके नाम बदलने की मांग करते रहे हैं.
दिल्ली के बाबर रोड के मार्ग बोर्ड पर हिंदू सेना ने कालिक पोती,सड़क का नाम बदलने की माँग
In