दिल्ली में पर्सनल कार के नंबरों से हो रही है छेड़खानी

0
58

** DL8CL5672 काली टेप लगाने के बाद यह नंबर है DL8CL6872 गाड़ी कल मीठापुर देखी गई

दिल्ली :- में पर्सनल कार के नंबरों से हो रही है छेड़खानी कई लोग दिल्ली में अपनी गाड़ी के नंबर पर काली टेप लगाकर नंबर को बदल रहे हैं इसके कारण चालान उनके पास ना कर दूसरे व्यक्ति के पास जा रहे हैं क्या दिल्ली पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है या फिर दिल्ली पुलिस जानबूझकर अनजान बनी हुई है

इसके कारण कोई भी बड़ी घटना हो सकती है आतंकवादी भी इस प्रकार किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं क्योंकि जिस गाड़ी से दुर्घटना घटित होगी उसका तो नंबर ही नहीं पता चलेगा कैमरे में तो दूसरी गाड़ी का ही नंबर आएगा क्योंकि नंबर पर काली टेप लगी हुई है ऐसी कई गाड़ियां दिल्ली एनसीआर में घूम रही हैं जिनमें से एक गाड़ी का नंबर और फोटो हम डाल रहे हैं