जौनपुर /मडियांहू :-सुरेरी थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी 68 वर्षीय बृजभूषण तिवारी की शनिवार की देर रात आई आधी तूफान के दौरान टीन शेड की दीवाल गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सरैया गांव निवासी बृजभूषण तिवारी हनुमानगंज बाजार में मकान बनाकर परिजनों के साथ रहते थे, देर रात अचानक आई आंधी तूफान के दौरान मकान के बाहर बने टीनशेड उड़ने की आवाज सुन कर मकान के अंदर सो रहे पौत्र शुभम बाहर निकला और टीन शेड में सो रहे अपने दादा को उठाने के लिए जैसे ही पहुंचा था कि अचानक टीनशेड धराशाई हो गया। जिससे बृजभूषण तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए भदोही के निजी अस्पताल ले जा रहे थे जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई।