2 वर्ष से बना सामुदायिक शौचालय अभी तक नहीं खुला गेट

0
79

जौनपुर जिला के खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम भागमलपुर में रोड के किनारे बना 2 साल से बना सामुदायिक शौचालय अभी तक नहीं खुला गेटl हमारे देश में सफाई अभियान के तहत सरकार ने घर-घर शौचालय बनवा दिया है और हर गांव में एक या दो सफाई कर्मी भी नियुक्त किया है और लगभग में सरकार ने हर गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया है ताकि गांव रोड पर गंदगी ना हो सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ग्राम सभा भागलपुर में आज 2 साल से सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ है लेकिन कहां जाए की प्रधान का कमी है या फिर गांव वालों की कमी है अभी तक सामुदायिक शौचालय भागमलपुर का गेट नहीं खुला है अभी तक 2 साल से सामुदायिक शौचालय बंद रहता है गांव वाले लोग शौच करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करते हैं शौचालय की कमी की वजह से लोग पुर रोड को सोच करके गंदा करके रखें क्योंकि पूरे गांव और क्षेत्र में बरसात के वजह से गंदगी फैली हुई है गंदगी के वजह से आए दिन लोग तरह-तरह की बीमारियों का सामना कर रहे हैं

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In