मुंबई : देश में कोरोना वायरस का प्रभाव अब भी बढ़ रहा है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार को पार चुकी है. इस बीच कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धा यानी पुलिस विभाग को लेकर नया आदेश जारी किया गया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि जिन पुलिसकर्मियों की उम्र 55 साल से अधिक है, उन्हें फील्ड ड्यूटी से छुट्टी दी जा रही है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बीते दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शहर में मौजूद सभी 94 पुलिस स्टेशनों को सूचित किया जाता है कि जिस भी पुलिसकर्मी की उम्र 55 वर्ष से अधिक है. उन्हें फील्ड वर्क में आने से छुट्टी दी जा रही है. जब तक देश में लॉकडाउन का द्वितीय चरण खत्म नहीं होता तब तक उन्हें काम करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि लॉकडाउन का द्वितीय चरण 3 मई को खत्म होने वाला है. इससे पहले 15 अप्रैल के दिन द्वितीय चरण के लॉकडाउन को लागू कर दिया गया था