डा0 सलमान ने किया पूरे जनपद का नाम रोशन

0
38

निजामाबाद/आजमगढ़ -प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 सलमान के प्रथम आगमन पर फैजी नर्सिंग होम फरिहा में जोरदार स्वागत,रविवार 9 अक्टूबर को लखनऊ में आई एम ए भवन लखनऊ में ऑल इंडिया डेंटल हाइजीनिस्ट एंड टेक्नोलॉजी ने संस्था का चुनाव कराया जिसमें उपाध्यक्ष पद की दावेदारी जिस्म पूर्वांचल के आजमगढ़ जिले से एकमात्र उम्मीदवार निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुराई के रहने वाले डॉक्टर सलमान ने नामांकन किया डॉक्टर सलमान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉक्टर जगजीवन जी को 158 मतों से मात दी,विजेता की घोषणा होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी क्षेत्रवासियों ने डॉक्टर का बेसब्री से इंतजार करने लगे आज दिन में लगभग 12:00 बजे फरिहा चौक पर पहुंचते ही फर्जी नर्सिंग होम पर डॉक्टर सलमानी का भव्य तरीके से स्वागत हुवा,जिसमें डॉक्टर इमरान,डॉक्टर इरफान,ग्राम प्रधान अबू बकर खां,रुक्मू खां प्रकाश यादव नगीना मौर्य, डा0 अजहरू सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित डॉ और सम्मानित जनता थी,चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉक्टर डी डी त्रिपाठी और महामंत्री राजीव तिवारी ने विजय हासिल की।

In