Expres highway पर बाइक सवार की फोर व्हीलर से हुई गम्भीर टक्कर

0
65

मोहम्मदपुर (आजमगढ़) दयालपुर मोड़ पर करीब 1 महीने से लोगों में रोड को पार करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लोग फोरलेन सड़क को पार करते वक्त डर डर के पार करते हैं और आज एक बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें बाइक सवार का नाम सुभाष यादव पिता कांता यादव ग्राम मोतीपुर का रहने वाले हैं वह शाम करीब 6:00 बजे सड़क को पार कर रहे थे तभी अचानक मोहम्मद पुर से आ रही फोर व्हीलर जिसका प्लेट नंबर UP50BL0237 स्विफ्ट डिजायर ने टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ा दिया हालांकि ड्राइवर ने गाड़ी को काबू में कर लिया जिसमें गाड़ी के अंदर एक महिला और एक बच्चे व ड्राइवर सहित सभी लोग बाल-बाल बचे तथा बाइक चालक सुभाष यादव के सिर पर काफी चोटें आई हैं और पैर फैक्चर हो गया है उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर पहुंचाया गया