कच्चे घर की कोलिया को लेकर आए दिन हो रहा विवाद

0
115

फूलपुर विकाशखण्ड के अन्तर्गत ईशापुर गांव में संजय विश्वकर्मा व अरविन्द विश्वकर्मा के बीच आये दिन कच्चे घर की कोलिया को लेकर विवाद हो रहा है, बात बढ़ने पर मारपीट की नौबत भी आ जाती है, संजय विश्वकर्मा पंचायत पर विश्वास कर मानने को तैयार हो जाते है किन्तु अरविन्द विश्वकर्मा का परिवार ज्यादा होने से दबंगई पर उतारु हो जाता है कई बार डायल 100 भी आकर मौके पर मारपीट की संभावना को खत्म की है|
मिठाई लाल विश्वकर्मा के घर के पीछे से संजय विश्वकर्मा व रामअचल विश्वकर्मा को आने जाने का रास्ता है यह रास्ता संजय विश्वकर्मा व सुनील विश्वकर्मा के कच्चे घर की कोलिया में खुलता है |
कोलिया के हकदार दोनों पाटीदार हैं लेकिन अरविन्द विश्वकर्मा जोरजबरदस्ती से पूरी कोलिया पर अधिकार जमाना चाहता है किन्तु अरविन्द विश्वकर्मा अपनी दीवाल व कोलिया लेकर आधा पक्का मकान बनवा भी चुका है|