आजमगढ़ जिले के फूलपुर विकाशखण्ड के अन्तर्गत सदरुद्दीनपुर बाजार के नुक्कड़ पर लगे खम्भे में बिना एंगल के ही लाइट सप्लाई दी जा रही है और हाईवोल्टेज तार को सीधा खम्भे में ही लगा दिया है|
इसे विजली विभाग की लापरवाही ही कही जायेगी सदरुद्दीनपुर बाजार में लगे खम्भे में कंटिया फंसाकर लोग बिजली का उपयोग कर रहे हैं| रास्ते से विभागीय अधिकारी और कर्मचारी आते जाते हैं लेकिन कंटिया से लदा खम्भा दिखाई नहीं देता|