फूलपुर-लटक रहे बिजली के तार ,विभाग बडे़ हादसे के इन्तजार में सोया गहरी नींद

0
85

Azamgarh:तहसील फूलपुर के अन्तर्गत कई जगह बिजली के तार इतने ज्यादा लटक गये हैं की उन्हे हाथ उठाकर भी छूआ जा सकता है और विभाग को इसकी तनिक भी जानकारी नहीं है लेकिन समय समय पर कोरम भी पूरा होता रहता है, जब कोई बड़ा हादसा होता है तब विभाग को खबर लगती है और बडे़ हादसे के इन्तजार में ही विभाग बैठा है|
फूलपुर तहसील के अन्तर्गत भेडि़या बाजार में लटकता तार हादसे को दावत दे रहा है कभी भी हादसा हो सकता है चूंकी भेडि़या बाजार में चौराहे से पहले बाईपास गया जो अभी भी चकरोट के ही दशा में है उसके अगल बगल खेत हैं विभाग की चूक से किसी भी वक्त कोई भी चपेट में आ सकता है|
इसी तरह बूढा़पुर गांव में प्राइमरी पाठशाला के कुछ दूर पर तार लटक रहा है, बूचीपुर प्राइमरी पाठशाला भी कुछ ही दूर सड़क के किनारे तार लटक रहे है|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + five =