केमास संगठन के पदाधिकारी पहुँचे,तूफ़ान से पीड़ित महिला ज़िला अध्यक्षा संध्या भारती घर

0
89

ग़ाज़ीपुर/ मिर्ज़ापुर की निवासिनी केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन की ज़िला महिला अध्यक्षा का तेज़ तूफ़ान  हवा एवं बारिश की वजह से  मकान पर पेड़ गिर जाने से बाल बाल बचा उनका परिवार उनके घर पर पहुंचे गाजीपुर जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव आजमगढ़ लालगंज तहसील मीडिया प्रभारी डॉ राम सुंदर तहसील युवा उपाध्यक्ष नंदलाल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष तरवा डॉ रविंद्र कुमार ब्लाक महासचिव तरवा विवेकानंद यादव ने उन्हें शाहस दिया और प्रशासन से बात कर मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया