ग़ाज़ीपुर :शान्ति पूर्वक से शंन्त शिरोमणी बाबा रबीदास जयंती समारोह की झाँकी

0
30

जखनीया /गाजिपुर जिले के मनिहारी ब्लाक अन्तर्गत शादियाबाद क्षेत्र मे शंन्त शिरोमणी बाबा रबीदास जी की जयंती परंपरागत ढंग मनाई गयी। जिसमें  शादियाबाद के चारो तरफ से लगभग चार किलोमिटर के दुरी से रंगबिरंगी सजी हुई, करीब सैकड़ों  की संख्या मे बाबा रबीदास जी की युवकों ने झाकियां लेकर शादियाबाद थाना चौराहा पर पहुच कर एक सभा मे तब्दील हो गया ।सभा मे कई समाज सेविको ने अपने-अपने बिचारो को रखा तथा सभामंच पर मनोरंजन की भी  ब्यवस्था की गयी थी। झाकियो मे घोड़े तथा द ग्रेट चमार,लिखा हुआ बैनर ,रंगबिरंगी सजी हुई झाकियां लोगों का मुख्य आकर्षण रहा ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें