जल निकासी न होने पर ग्रामीण परेशान बिमारी बढने का खतरा

0
51

मनिहारी:- विकासखंड मनिहारी में विकास के नाम पर हो रही लीपापोती जिससे आम जनमानस हो रहे परेशान बताते चलें कि ब्लॉक मनिहारी के अंतर्गत ग्राम खास मनिहारी में नाली के पानी का निकासी ना होने पर बड़ी समस्या हो रही है बताते चलें कि जगरनाथ राम ने यह बताया कि पानी की निकासी की एक बड़ी समस्या बनी हुई है हम लोग रोड पर ही गड्ढा खोदकर के पानी को इकट्ठा करते हैं क्योंकि कहीं भी पानी निकलने के लिए कोई नाली नहीं बनाई गई है जिससे आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है हम लोग के परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं जिससे गंदा पानी इकट्ठा होने से रोज बीमार पड़ते हैं तमाम तरह के मच्छरों का जमावड़ा लगा रहता है शासन प्रशासन के लोग कोई ध्यान नहीं दे रहा है हमारे यहां जितने भी प्रधान हुए हैं इस शिकायत को लेकर के कई बार प्रधान के जाते हैं लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है समस्या जस की तस बनी हुई है कितने प्रधान आए कितने प्रधान गए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है और कहा चुनाव आते ही सभी लोग दलित हितैषी हो जाते हैं लेकिन हमारी समस्याओं को कोई ध्यान नहीं देता है।

के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार