ट्रक ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर चालक बाल-बाल बचा

0
127

शादियाबद/गाजीपुर:- बरईपारा गेट से कुछ दूरी पर ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें टेंपो भारी मात्रा में क्षतिग्रस्त हो गया वही टेंपो चालक बाल-बाल बच गया टेंपो चालक ने बताया कि मैं बारात की विदाई के कुछ सामान को लेकर आ रहा था वही तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने हमारे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें हमारा बहुत नुकसान हुआ है वहीं प्रशासन के लोग पहुंचकर मामले को शांत कराएं।

के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार
मो०.8931043882