गाजीपुर जिले के सादात ब्लाक अंतर्गत सिसुआ पार् ग्राम सभा के विजेंद्र राय को बी जे पी संगठन के नेतृत्व द्वारा जौनपुर लोक सभा 73 का प्रभारी बनाये जाने पर जब वह अपने पैतृक निवास शिशुआपार गाजीपुर आये तो भाजपा नेताओं द्वारा प्रभारी जी का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में श्री अजय सहाय जी, श्री फैयाज अहमद जी, श्री बदरूद्दीन शास्त्री जी, श्री शब्बर हसन, दिनेश सिंह सिंटू, कुंदन सिंह, सदर इमाम, चंद्रकांत सिंह, प्रदीप गोंड़, सुनील मौर्य, गुलाब पाण्डेय, लालू सिंह, वकील साहब द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर संगठन नेतृत्व एवं शुभचिंतक मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।
ब्यूरो रिपोर्ट— के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन
In