आज़मगढ़ मेहनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम-कटात चक कटात गांव के दक्षिण सिवान डॉ0भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने बीती रात किया छतिग्रस्त ,सोमवार को सुबह धान की रोपाई करने जा रहे लोगो ने देखा तो ग्रामीणों को बताया ,जहां एकत्रित होकर देखा कि प्रतिमा छतिग्रस्त देख लोगों ने ग्रामीणों आक्रोशित हो गए ।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान लेखराज पासवान को दी ,सूचना मिलते ही प्रधान मौके पर जा धमके ,लोगों का आक्रोश देख उपजिलाधिकारी मेहनगर व पुलिस इंस्पेक्टर मेहनगर को सूचना दी ,सूचना पाकर उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह ,नायब तहसीलदार फरीदी ,इंसपेक्टर दूजेंद्र कुमार सिंह प्रतिमा स्थल पहुंचे ,जहां ग्रमीणों अराजकतत्व के खिलाफ कार्यवाही व मरम्मत की मांग किया ,ग्रमीणों को आश्वासन दिया कि कार्यवाही व मरम्मत का आश्वासन दिया तो ग्रमीण शान्त हो गए।वही एसडीएम ने छेत्रीय लेखपाल विपिन पाण्डेय व ग्राम प्रधान लेखराज पासवान की देख रेख मरम्मत कराने को कहा ,निर्देशन के क्रम में प्रधान व लेखपाल मरम्मत कार्य करा रहे है।वही विजेंद्र पुत्र लौटन ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया ,तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ ।खबर मनोज व ग्रुप में प्रेषित ।