फूलपुर।आजमगढ़, शनिवार को कस्बा स्थित न्यू ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र छात्राओं को उनके खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष रूप से प्रस्तुति एवं सहभागिता के लिए पुरस्कृत किया गया। पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मानवाधिकार फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए। कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का स्तर खेल कूद , संस्कृतिक व सामाजिक सहभागिता से ही पूर्ण होता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक चन्द्रिका प्रताप यादव ने कहा यह शिक्षा का मंदिर एक बाग भी है जिसमे फ़लफूल कर चारों ओर अपनी कर्तव्यों और कार्यों की खुश्बू विखरने वाले के नन्हे फूल इस देश का नाम और रुतबा बढ़ाएंगे यही हम सबकी कामना है। आंशिका , अनुपमा, राना, रिशू, मान्या,प्रियंका, प्रिया, शोम्य, राजन, अनुष्का, रिया, सेजल, महिमा, गरुण, पलक, प्रिंसी, ब्यूटी, गुंजन, सविता, चाँदनी, हिमानी, अनुप्रिया सहित दर्जनों बच्चों को सम्मानित किया गया।