फुलपुर विकाशखण्ड के अन्तर्गत आदममऊ में कुछ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर शौचालय न बनवाने को लेकर आरोप लगाया। जहाँ आरोप को देखते हुए। ब्लॉक अधिकारी व सिकरेटरी आदममउ गाँव पहुँचे और शौचालय की जांच की जहां उपस्थित ग्राम प्रधान मुन्नी ने बताया हमारे गाँव के शौचालय सूची में टोटल 288 नाम है। जिसमे एस बी एम 135 व एल ओबी 1 से 115 व एल ओबी 2 से 38 शौचालय आये है जिनमे से 190 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जिसको ग्रामीण यूज करते है ।और 45 निर्माणाधीन है। और 38 लोगों के शौचालय का पैसा लाभार्थी के खाते में भेज दिया गया है। जिसमे से 15 लोगों का शौचालय लॉक डाउन व बरसात के कारण नहीं बन पाया । जो जल्द ही बनवा दिया जाएंगा। वहीं ग्राम प्रधान मुन्नी व प्रतिनिधि डब्बू व कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोग सामने
प्रधानी चुनाव को देखते हुए गांव में गन्दी राजनीतिक करते हुए ग्राम प्रधान व हम पर फर्जी आरोप लगा रहे हैं जो बे बुनियाद है। वहीं उपस्थित प्रधान मुन्नी, प्रतिनिधि डब्बू, आशा,केवला,कुमारी,सन्तोष,बदामी,आरती व सैकङो की संख्या में ग्रामीणों ने कहा आदममऊ में कुछ लोग हैं जो गन्दी राजनीति करते हुए ग्राम विकास पर सवाल उठा रहे हैं वहीं