योगी सरकार के अधिकारी व कर्मचारी गढ़्ढा मुक्त सड़कों के अभीयान को इतनी तेजी से कर रहे हैं की रिपेयरिंग करते समय सड़कों पे पडी़ धूल तक साफ करने का समय नहीं है|
आखिर ऐसी रिपेयर हुई सड़कों की आयु कितनी होगी, क्या केवल टारगेट ही पूरा करना इनकी जिम्मेदारी है|
आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के अन्तर्गत नये पुल से भोरमऊ सिकरौर गया रास्ता आईसीयू में चला गया था राहगीरों,दूपहिया वाहन,चार पहिया वाहन के लिये बहुत ही परेशानी होती है जिसे सही करने के लिये कर्माचारी अपना काम शुरू किये |
बताते चलें कि रोड के गढ्ढों को बिना साफ किये ही भर रहे हैं जो बहुत ही जल्दी पुनः उखड़ जाएगा| मौके पर जेई व ठीकेदार मौजूद थे लेकिन पत्रकारौं से बात करना मुनासिब नहीं समझा और अपर अधिकारी का हवाला देकर बात करने से मना कर दिया