आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के अन्तर्गत अम्बारी-दीदारगंज रोड भेडि़या बजार का हाइवे रोड थोडी़ सी बरसात में लबालब पानी से भर जाता है|
भेडि़या बाजार से अम्बारी जाने वाले हाइवे रोड पर मामूली बरसात अपना असर दिखा देती है और दिखाये भी तो क्यों ना पानी निकासी की बनी नाली मिट्टी से पट गयी है| साथ में वहीं कुछ ही दूरी पर भेडि़या बाजार से जाने वाला डिघियां मोड़ भी दुर्घटना का पर्यावाची बना है|