प्रधान के घर से चोरों ने लाखों का माल किया पार

0
93

आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अंबरपुर में ग्राम प्रधान के घर में से दो अज्ञात चोरों ने चार लाख का गाहना गायब कर दिया| मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अंबरपुर में बीती रात लगभग 12:00 बजे दो अज्ञात चोरों ने पीछे की से छत पर चढ़कर शिर्डी के रास्ते आंगन में उतर कर औरत की गर्दन पर चाकू रखकर उड़ाया चार लाख का गाना और जब वहां से फरार हो गए तब किसी तरह महिला ने अपने परिजन को सूचना दिया तो परिजन ने तुरंत 112 नंबर पर फोन करके अपनी व्यथा सुनाई गंभीरपुर थाना प्रभारी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए गांव के ही एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए तुरंत उठा लिया है ग्राम प्रधान द्वारा अज्ञात में तहरीर दे दी है देखना यह कि पुलिस चोरों को पकड़ पाती है इस तरह के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है