खेत की सिंचाई करते समय ठण्ड लगने से किसान की हुई मौत

0
53

जौनपुर /खेतासराय :- 05 जनवरी:- ठण्ड का कहर इस कदर है कि उससे बचने के उपाय न होने या फिर लापरवाही करने से लोगों की जान चली जा रही है। अक्सर ठण्ड के मौसमों में खेत की सिंचाई करते समय किसानों की मौत हो जाती है। ऐसा ही मामला स्थानीय थाना क्षेत्र एक गांव में बीती रात को हुआ। जहाँ खेत की सिंचाई करने के दौरान ही रात में पूस की ठंड किसान नहीं झेल सका। ठण्ड लगने के कारण दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई जब रात्रि में खेत की सिंचाई करके वापिस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश करते हुए खेत में पहुँचे जहाँ पर सिंचाई कर रहे किसान मृत पड़ा था।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र स्थित गांव पोरईकला निवासी किसान भागीरथ यादव (65 वर्ष) शनिवार की देर शाम नहर के पानी से गेहूं की सिंचाई करने के लिए खेत में गया। जहाँ सिंचाई करने के दौरान ही उक्त किसान ठण्ड की कहर नहीं झेल सका और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रात्रि में घर आने का इंतज़ार करते रहे। लेकिन जब वापिस सिंचाई करके नहीं लौटे तो तलाश करना शुरू कर दिए। तलाश करते – करते खेत पहुँच तो जहाँ उक्त किसान ठण्ड से मरणासन्न अवस्था में पड़ा था। परिजनों ने अपने संतुष्टि के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।