जौनपुर /खेतासराय :- अन्तर्गत ग्राम पंचायत युनिसपुर में आज दोपहर को युनिसपुर निवासी मोहम्मद रकीब की गन्ना पेराई की मशीन है। जिसपर उसी गांव के जयराम अपनी गन्ने के पेराई करके गुड पका रहे थे अचानक भट्टी से निकली चिनगारी से भट्टी के ऊपर रहे छप्पर मे आग लग गई आग इतनी तेज थी की भट्टी मे झोकाई करने वालों को हटना पड़ा चिल्लाने पर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक पकता हुआ गुड व हौद में रखा हुआ लगभग 50 किलो गुड खराब हो गया