जौनपुर…अचानक लगी आग से लाखों का नुकसान गरीब परिवार घर से बे घर

0
108

 *जौनपुर-* थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेहरावां पोस्ट सोनिकपुर ब्लॉक सोंधी जौनपुर मे सरोजा पत्नी अखिलेश के घर में अचानक आग लग गई आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ और गरीब परिवार घर से बेघर हुआ।

      थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेहरावां पोस्ट सोनिकपुर निवासी सरोजा पत्नी अखिलेश के घर में आज रात 8:00 बजे अचानक आग लग गई आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हुआ जबकि आग लगने का कोई वजह पता नहीं चला ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि 8:00 बजे जब मड़हे में आग की लपटें उठने लगी तो लोगों ने देखा और शोर-शराबा मचाते हुए लोग आग को बुझाने के लिए जुट गए लाख कोशिश के बाद ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी की सब कुछ नुकसान हो गया जिसमें बगल मड़हे में गाय बकरी बांधी गई थी गांव के द्वारा किसी तरीके उन्हें बचाया गया तथा परिवार बाल-बाल बचा लेकिन परिवार के कपड़े राशन गेहूं चावल दाल व रसोई के सभी समान बच्चों के कपड़े आदि लाखों के सामान जलकर राख हो गए सरोजा बहुत ही निहायत गरीब महिला है जिसका सरकार के द्वारा भी कोई अनुदान प्राप्त नहीं किया गया है।जबकि आवास के लायक है और अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई आज अचानक आग लगने के कारण गरीब परिवार घर से बेघर हो गया अभी तक कोई अधिकारी कर्मचारी उसके घर पर नही पहुंचा अधिकारियों के पास सूचना पहुंचने पर भी। अधिकारियों कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगे उस पर अधिकारियों की नजर नहीं है गरीब परिवार परेशान है और असहाय है 112 नंबर कॉल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुवायना किया।

*शाहगंज तहसील संवाददाता-* विनोद कुमार गौतम