जौनपुर/केराकत…पशुपालको को टैगिंग सहित अन्य जानकारी व दवा दी गयी

0
72

केराकत / जौनपुर

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पशु चिकित्सक गॉवो में शिविर लगाकर पशुओ में हो रही समस्यायों से लोगो को जानकारी देने व दवा वितरण कराये जाने के निर्देश दिए इसी क्रम में

स्थानीय विकास खंड के सेनापुर गॉव में ग्राम प्रधान रमेश कुमार की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया !इस बाबत जब डॉ अजय यादव (पशु चिकित्सक अधिकारी केराकत )से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिविर में पशुओ का टैगिंग ,टीकाकरण,पशुधन विमा,पशुओ में बाँधपन की हो रही समस्या व पशुपालन की जानकारी दी गयी उपस्थित लोगों में राजेंद्र सोनकर(वैटनरी),गुलाब प्रसाद (पशुधन प्रभार अधिकारी) ,मुकेश यादव(चतुर्थ श्रेणी) व ग्राम विकास अधिकारी आसिफ अंसारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता