चंदवक थाना क्षेत्र के विकासखंड डोभी के अंतर्गत ग्रामसभा देवलासपुर में प्राथमिक विद्यालय पर आए दिन कुछ अराजक लोगों के द्वारा बच्चों को पानी पीने हेतु लगाए गए नल को बार-बार तोड़ देने एवं विद्यालय परिसर में लगाए गए बल्ब एवं तार इत्यादि को चुरा लेने के संदर्भ में संदीप प्रजापति ने विद्यालय प्रधानाचार्य से संपर्क करते हुए शासन और संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत संभव मदद एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हैं प्रधानाचार्य श्री संजय सिंह ने बताया कि विद्यालय को संदीप प्रजापति के द्वारा अपार सहयोग मिलता रहा है। बातचीत के दौरान प्रजापति जी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन विद्यालयों में ताला तोड़कर सामग्री चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं मिड डे मील आदि जरूरी सामग्री उठा ले जाने से विद्यालय प्रबंधन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे बच्चों को योजना के तहत सुविधाएं मुहैया कराने में शिक्षकों को असहज महसूस करना पड़ता है थाने पर शिकायत किया है यही कारण है कि ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है ऐसे में विद्यालय की सुरक्षा में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ऐसी घटनाओं पर विराम लग सकता है विद्यालय के आसपास के ग्रामीणों को भी अपने नैतिक जिम्मेदारी के तहत ऐसी घटनाओं के प्रति सजग होकर सुरक्षा में सहयोग जरूरी है
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता