बड़ी ख़बर :जौनपुर में अग्रिम आदेश तक सभी प्राइवेट हॉस्पिटल बंद

0
207

जौनपुर। कोरोना महामारी से जंग जीतने को शासन ने एक और बड़ा निर्णय लिया है। अब जनपद के सभी प्राइवेट अस्पतालों को बंद कर सिर्फ पांच को खोलने की अनुमति दी गई है। इतना ही नहीं पैथालाजी केंद्रों को भी बंद करने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग नीमहकीमों के खिलाफ अभियान भी चलाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पांडेय ने बताया कि कोविड-19 के संबंध में इनफेक्शन प्रीवेंशन से संबंधित प्रशिक्षण के बाद टीम द्वारा भौतिक निरीक्षण कराया गया। इसके बाद मानक पर खरे उतरने वाले कुंवर दास सेवाश्रम पंचहटिया, ईशा हास्पिटल, शिव सहाय बाल चिकित्सालय रूहट्टा, कृष्णा हार्ट क्लीनिक एवं सुनीता हास्पिटल नईगंज को आकस्मिक एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मंडल स्तर पर दस और जनपद स्तर पर पांच अस्पतालों को ही खोलने की अनुमति दी गई है। अगर कोई अस्पताल खोलना चाहता है तो आवेदन कर सकता है। टीम द्वारा मानक के निरीक्षण के बाद संस्तुति प्राप्त कर संचालन का आदेश दिया जाएगा।