दुकानदारों ने सोशल डिस्टेन्स के लिए बनाये गोले

0
39

**डीएम के आदेश का दिखा |

जौनपुर /खेतासराय :- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को किराना, फल, सब्जी की दुकान, जानवरों के चारे और मुर्गी दाने की दुकानें सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खोली गई।

जिलाधिकारी ने कल निर्देश दिए थे कि दुकानदार दुकान खोलने से पहले एक-एक मीटर की दूरी पर चुना से गोले बना लेंगे,और ग्राहक जो आएंगे उन्हीं गोले में खड़े होंगे।

लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह व्यवस्था लागू की गई है।