जौनपुर /खेतासराय :- थाना क्षेत्र के चकसा गयास (मनेछा) गांव में गुरुवार की रात आपसी विवाद में शराब के नशे में मवेशी कारोबारी को उसके साथी व्यवसायी ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपित के बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मवेशी व्यवसायी सुंभुलपुर ग्राम निवासी इरफान कुरैशी व खुटहन थाना क्षेत्र के हरि का पूरा (पिलकिछा) निवासी फजल उर्फ इतिहार (३५) गुरूवार की देर रात चकसा गयास (मनेछा) स्थित एक बाग में अपने अन्य साथियों के साथ दारू पीकर मारपीट कर लिए। फजल पिटाई से मरणासन्न हो गया। इरफान ने उसके स्वजनों को घटना की सूचना दी। स्वजन आनन-फानन वाहन से आए। उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय ले गए। डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। खेतासराय व खुटहन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी के बाद इरफान के घर छापा मारा तो आरोपित फरार हो चुका था। खुटहन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।