**सीबीआई की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में की गयी कार्यवाही
जौनपुर :- नगर के बेगमगंज (लाल दरवाजा) स्थित एक मौलाना द्वारा लिये गये किराये के मकान से सरायख्वाजा थाना पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर कार्यवाही करते हुये 14 बांग्लादेशी सहित दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय खुफिया विभाग को जानकारी मिली कि उक्त स्थान पर केराकत कोतवाली के डेहरी का निवासी मौलाना मुजीब अकील किराये पर मकान लिया है। यहां 14 बांग्लादेशी और झारखण्ड व पश्चिम बंगाल के एक-एक नागरिक पिछले कई दिनों से जमात में भाग लेने के लिये आकर ठहरे हैं।
उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर नृपेन्द्र और सरायख्वाजा थाना पुलिस ने छापेमारी किया तो उक्त मकान से 14 बांग्लादेशी एवं झारखण्ड व पश्चिम बंगाल के नागरिक ठहरे मिले। वहां रूके बांग्लादेशी नागरिक हाजी हफीजुर्रहमान इमाम के अलावा रफीकुल इस्लाम, मैनुद्दीन नईम, इस्माइल, नूरूद्दीन साहिल, अमीनुल इस्लाम, महबूब रहमान, अरिमूल इस्लाम, रोशन अहमद, आलमीन, एके फैजुल हक, आकिब हसन महबूब, फिरदौस, सैफुल इस्लाम के साथ झारखण्ड के यासिन अंसारी एवं पश्चिम बंगाल के मो. अबुल मोटालिब को गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त सभी लोगों को सरायख्वाजा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ थाने पर ले जा गया। समाचार लिखे जाने तक जिला व पुलिस प्रशासन मौलाना सहित जमात के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा था। वहीं देर शाम को चर्चा रही कि 14 बांग्लादेशी के साथ पकड़े गये दो अन्य गाइड हैं जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली गयी। वहीं शिया डिग्री कालेज में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस बाबत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी सदर नृपेन्द्र ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार के आदेश पर पुरानी बाजार की मस्जिद के बगल स्थित सभी घर में तलाशी लेने पर उपरोक्त लोग पकड़े गये।