शाहगंज SDM की गाड़ी से जा  टकराई बोलेरो , बाल बाल लोग

0
504

शाहगंज (जौनपुर):- घटना  जौनपुर के  थाना खेतासराय के ओरियंटल बैंक के पास है एसडीएम,शाहगंज गाड़ी से सामने से आ रही बोलेरो जा टकराई , आपको बता दें कि एसडीएम  शाहगंज , जौनपुर से शाहगंज की तरफ जा रहे थे की  थाना खेतासराय से  कुछ ही दूर ओरिएंटल बैंक के पास  जौनपुर से शाहगंज की तरफ जा रही ट्रक सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई जिसके कारण बोलेरो  एसडीएम शाहगंज की गाड़ी से जा टकराई ,  और पास ही तालाब किनारे नाली में जा फसी दोनो गाड़ियां छतिग्रस्त हो गईं हालाकि अन्दर बैठे दोनों गाड़ियों के लोग सुरक्षित है  , भीषण टकराव के कारण एसडीएम शाहगंज गाड़ी का टंकी फट गई जिससे मौके पर सारा डीजल रोड पर बह गया तो वहीं  बोलेरो रोड किनारे नाली में जा फंसी , घटना की  जानकारी पुलिस प्रशासन को मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच के दौरान ट्रक को हिरासत में ले लिया तो कहीं सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे एसडीएम, शाहगंज को अपनी गाड़ी में बैठा  शाहगंज ले गए l
संवाददाता/ हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्ट

In