जौनपुर (शाहगंज)सोधी ब्लाक के अंतर्गत कलापुर चौराहे पर सिलाई की दुकान दिनांक 27/09/2022 लगभग 11: 00बजे दिन मंगलवार उद्घघाटन करता मुख्य अतिथि बी.डी.सी. सूरज राजभर द्वारा अरविंद टेलर की दुकान का फीता काटकर उदघाटन किया गया ।जिससे गांव के लोग भी उद्घाटन में पहुच ,जिसमें सब ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम. कृष्ण कुमार मौर्य. राजेश कुमार साहू. डॉक्टर बंगाली. मकान मालिक आनंद सुमन साहू.पत्रकार विजय कुमार के द्वारा धूमधाम से मनाया गया उद्घघाटन ।
सब ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
In