एक घंटे की घमासान बारिश से लबालब हुआ खुटहन रोड

0
180

जौनपुर /खुटहन ब्लाक के अन्तर्गत खुटहन सब्जी मंडी के आगे बाजार में आज एक घंटे की बारिश ने खुटहन रोड का नजारा बदल दिया 1 घंटे की घमासान बारिश के कारण खुटहन रोड पर लगभग 1 फुट पानी चढ़ गया जिसके कारण आसपास के दुकानदार बेचारे बेहद परेशान हैं वहीं पर देखने को मिला कि पानी के काफी बढ़ जाने के कारण रोड के किनारे लगी दुकानों के बाहर रखे सारे सामान लबालब हो गए आखिर खुटहन रोड जौनपुर की मेन रोड पर ईतना पानी क्यों जबकि हर बार रोड को गिट्टी डालकर ऊंचा किया जाता है लेकिन फिर भी पानी का लगना नहीं रुका । कारण यह है कि सड़क को ऊंचाई होने पर किनारे रहने वाले दुकानदार भी अपने दुकानों के सामने ऊंचा कर लेते हैं बाद में सड़क नीचे हो जाता है और सही ढंग से रखरखाव ना होने के कारण नालियां जाम हो हो गई है जिसके कारण जनता को बेहद नुकसान सहना पड़ रहा है आने जाने वाले राहगीर सड़क के किनारे रहने वाले दुकानदार बेहद परेशान हैं 1 घंटे की बारिश में यह हाल हुआ अधिक समय तक बारिश होने पर फिर क्या होगा। बारिश घमासान जनता परेशान
तहसील शाहगंज संवाददाता- विनोद कुमार

In