आजमगढ़ फरिहा पुलिस चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे की टीम जिसका नेतृत्व दिवान लाल बहादुर व दिवान मुन्ना यादव और दिवान अनिल सिंह कर रहे हैं चौकी इंचार्ज ने कहा कि बकरीद रक्षाबंधन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इन शुभ अवसर पर सामान्य जनता को अमन पसंद है और हम क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि इसमें खलल डालने वाले लोगों को चिन्हित कर उचित कार्यवाही करके क्षेत्र में अमन-चैन बरकरार रखने का काम करेंगे,जिससे क्षेत्र की जनता ताला बंदी को ध्यान में रखते हुए हंसी खुशी त्योहार मना सकें,उन्होंने बताया कि अराजकता फ़ैलाने वालों की संख्या मुट्ठी भर होती है जिनको हम चिन्हित भी कर लिए हैं ऐसे लोगों के मंसूबों को कुचल डालेंगे जिले की साइबर सेल की टीम भी अमन में खलल डालने वाले लोगों पर नजर रख रही है सोशल मीडिया फोन मोबाइल इत्यादि किसी तरीकों से किसी तरह से प्रयास करना भारी पड़ सकता है उन्होंने कहा कि बाजार में जागरूक लोगों की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि हम रूट मार्च इसीलिए करते हैं ताकि लोगों में सुरक्षा का भान हो सके कि पुलिस प्रशासन हमारे साथ है। वहां पर उपस्थित ताहिर मुन्नू अबू बकर अहमद जावेद अहमद चंद्रभान प्रधान आदि लोग उपस्थि थे
अमन चैन कायम रखने को पुलिस अलर्ट, हुई बैठक
In