उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने दिया इस्तीफ़ा

0
90

उत्तराखंड/ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. रावत देहरादून में राज्यपाल से मिलने से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले हैं.बता दें कि इससे पहले सोमवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जे. पी. नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष ने पहाड़ी राज्य के राजनीतिक विकास पर चर्चा की थी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम चर्चा का हिस्सा थे. कई विधायकों द्वारा रावत की कार्यशैली पर सवाल उठाने के बाद बैठक बुलाई गई थी