चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत की सड़कें भी धीरे धीरे गड्ढे में तब्दील होती जा रही हैं। इसके लिए नगरवासी परेशान हैं पर कोई सुनने वाला नहीं है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष नगर की सड़कों के गड्ढों को अभियान चलाकर दुरूस्त किया गया था। लेकिन बरसात होते ही गड्ढों की गिट्टियां उखड़ने लगी हैं, जिसका नतीजा नगर की सड़कें फिर से गड्ढा युक्त हो गयीं हैं।
नगर के पूर्वी प्रवेश स्थल से ही नगर की सड़कों की बदसूरती देखने को मिल जाती है। मुहम्मदाबाद पुल से शमशेर ब्रिज तक की सड़क गड्ढायुक्त है। करीब पांच सौ मीटर लंबे उक्त मार्ग पर वाहन हिचकोले खाते हुए चलते हैं। जो दूरी आसानी से दो मिनट में तय हो सकती है वह गड्ढों के चलते 10 मिनट से ज्यादा लगता है।
सड़क के साथ इंटरलाकिग की भी यही दशा है। समूचे नगर की सड़क के किनारे व इंटरलाकिग ध्वस्त होने से दर्जनों बाइक, साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। बरसात के पानी से लबालब भरे गड्ढे राहगीरों, वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं।
साजु थॉमस
के मास न्यूज़ चन्दौली