नियामताबाद: आकाशी बिजली के कहर जनपद में अलग-अलग जगहों पर देखने को मिला। उसी क्रम में मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के सराय छोटू में भी आकाशी बिजली का कहर बरपा। यहाँ एक युवक आकाशी बिजली के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। दअरसल सराय छोटू निवासी राजन यादव उम्र लगभग 25 वर्ष अपनी भैंस चराने के लिए खेतों की तरफ गया था। उसी दौरान वह आकाशी बिजली की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक भैंस की भी आकाशी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।