जखनियां/फांसी से विवाहिता की मौत, पति, ससुर, देवर सास पे लगा आरोप

0
61

जखनियां/गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत कियरिया सलेमपुर ग्राम में विवाहिता पुनम यादव उम्र 25 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वहीं पूनम यादव का मायका भी बिरनो थाना अंतर्गत बिरनो बनकटा ग्राम में है,पूनम यादव के पिता श्री श्याम नारायण यादव का कहना है कि आज सुबह मेरी बेटी छह बजे मुझसे फोन पर बात की और कहा कि मेरे घर वाले मुझसे कई दिन से झगड़ा तकरार मारपीट कर रहे हैं तथा दहेज की मांग कर रहे हैं और खाना भी नहीं दे रहे हैं यह बात घर वालों ने सुन लिया तो फोन छीन लिया और फोन कट कर के मेरे बच्ची को फांसी लगा कर के मार डाला ।श्याम नारायण के पांच बच्चों मे तीन भाई और दो बहनों में चौथे नंबर पर थी।पूनम की शादी 29-11-2014 मे शैलेश के साथ हुई थी पूनम के पास एक ढाई साल की बच्ची भी थी, श्याम नारायण से पूछने पर कि क्या आपने नामजद तहरीर दी है तो उन्होंने बताया कि पूनम के ससुर पलटू पति शैलेष देवर भाटुल के नाम से एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस प्रशासन लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज चुकी है, तथा पति ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं मायके वालों में मां बहन भाभी एवं अन्य लोगों का रो रो कर के बुरा हाल हो गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट—–के.मास. न्यूज जखनियां तहसील संवाददाता शिवलोचन