टेलर की चपेट में आने से एक लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत

0
183

आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फरिहाँ मार्ग पर ग्राम अहिआई के पास के पास टेलर की चपेट में आने से एक लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि गम्भीरपुर थाना क्षेत्र से रंजीत पट्टी निवासी राम दुलारे यादव उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र रामदेव यादव अपने घर से किसी कार्य से फरिहा जा रहे थे कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फरिहां मार्ग पर ग्राम अहिआई के पास के पास मुहम्मद्पुर की तरफ से जा रही टेलर ने पीछे धक्का मार दिया जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची गंभीरपुर थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने शव को उठा कर थाने लाई और शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्डम के लिये जिला भेज दिया मृतक के एक पुत्र व दो पुत्रीया है जो अभी अ विवाहित हैं इस संबंध में मृतक के भतीजे प्रमोद यादव ने टेलर द्वारा अपने चाचा को कुचल कर मार दिये जाने के संबंध में तहरीर दी है।